logo1
logo1

मध्यप्रदेश विज्ञान सम्मेलन एवं प्रदर्शनी
(MPVS-2021)

"स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव"
स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय विज्ञान और वैज्ञानिकों का योगदान

दिसंबर 22-25, 2021
स्थान: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर, मध्य प्रदेश

केंद्रीय अवधारणा

विकसित मध्यप्रदेश एवं आत्मनिर्भर देश के लिए परंपरागत एवं आधुनिक विज्ञान के लिए पारिस्थितिकी तंत्र का विकास

अक्षय ऊर्जा

ऊर्जा का पर्यावरण, स्थिरता और मानव विकास के साथ महत्वपूर्ण संबंध है। एक आम आदमी की वृद्धि काफी हद तक ऊर्जा संसाधनों की उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता पर निर्भर करती है। इसलिए यह सोचना जरुरी है: "हम बढ़ती ऊर्जा मांगो को कैसे पूरा करेंगे। हमारे पास क्या विकल्प है , क्या भविष्य के लिए व्यवहार्य दीर्घकालिक समाधान है। " प्रस्तावित ऊर्जा सम्मेलन इन मुद्दों को सम्बोधित करने के लिए चर्चा और रणनीतिक योजना के लिए एक आदर्श मंच प्रदान होगा। केंद्रित क्षेत्र : अक्षय ऊर्जा और उसके भविष्य में वर्तमान रुझान ; ऊर्जा की व्यय ; जैव ईंधन और जैव ऊर्जा ; सौर और पवन ऊर्जा; हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा; ऊर्जा भण्डारण; उत्पादन और पारेषण; ऊर्जा सम्बन्धी नीति इत्यादि विषयो पर चर्चा प्रस्तावित है। आपको शामिल होना चाहिए यदि आप है : अकादमिक और उद्योग के शोधकर्ता और नवप्रवर्तनक, सहयोगी कार्य की तलाश में, ऊर्जा से सम्बंधित व्यवसायों के पेशेवर, वाणिज्यिक और विनिर्माण इकाई, अक्षय ऊर्जा उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी, सरकारी विभाग और वाणिज्यिक इकाई,संघ, समाज, और पेशेवर निकाय, फंडिंग एजेंसियां और फंड उठाने वाले, निर्णय लेने वाले और नीति निर्माता इत्यादि आमंत्रित है।
गतिविधियां
विशेषज्ञ व्याख्यान, समूह चर्चा,सहयोगात्मक जुड़ाव, उत्पाद / विचार प्रदर्शन
समन्वयक
डा अजय कुमार कुशवाहा, आईआईटी इंदौर
डा सुनील कुमार, आईआईटी इंदौर
डा श्रीमंत पाखीरा, आईआईटी इंदौर